लखनऊ  उत्तरप्रदेश में 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर जहा सभी राजनैतिक पार्टियां एक दूसरी साथ गठबंधन कर रही है। वही पर उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को दो प्रमुख नेताओं का साथ मिल गया है। उनका भी दो अलग पार्टियों से गठबंधन हुआ है तो यह कहना ज्यादा सही रहेगा।
बाबूसिंह कुशवाहा की पार्टी जन अधिकार पार्टी और वामन मेश्राम की बामसेफ पार्टी के साथ मिल कर ओवेसी ने एक नया गठबंधन खड़ा कर दिया है। गठबंधन में शामिल तीनों पार्टियों के नेताओं ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान भी कर दिया है कि उनका गठबंधन हो चुका है। वहीं इस गठबंधन के कन्वीनर बाबूसिंह कुशवाहा होंगे।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर ये गठबंधन सत्ता में आता है तो दो मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे वही एक मुख्यमंत्री दलित होगा, जबकि दूसरा ओबीसी समाज से होगा। इतना ही नहीं तीन डिप्टी सीएम बनेंगे, इनमें मुस्लिम समुदाय से भी होगा। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कमजोर लोग मिलकर एक ताकत बन रहे हैं। शिवपाल यादव उनके संपर्क में नहीं है लेकिन संबंध उनसे हैं और ये रहेंगे।
आपको बताते चलें कि असदुद्दीन ओवैसी इस बार यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीँ मोर्चा यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लडेगा।