कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु में आज संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. तमिलनाडु सरकार ने हफ्ते में एक दिन रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इस दौरान यहां स्कूल-कॉलेज, ऑफिस, बाजार, मॉल, स्पा, जिम सभी बंद हैं. हालांकि आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी गई है.   

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 5 जनवरी को घोषणा की थी कि 6 जनवरी से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर, दूध वितरण, समाचार पत्र, पेट्रोल पंप, एटीएम, माल ढुलाई जैसी आवश्यक सेवाओं की अनुमति है. लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स सेवाओं की अनुमति नहीं है, जबकि रेस्तरां को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खाना डिलीवरी सेवा एं और टेकअवे प्रदान करने की अनुमति है.